देहरादून: दो दिवसीय फाॅल विंटर प्रदर्शनी का आयोजन चकराता रोड़ स्थित होटल रमाडा में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड के श्री नरेन्द्र जीत सिंह बिंन्द्रा जी ने फीता काटकर किया।
नरेन्द्र जीत सिंह बिंन्द्रा जी ने इस अवसर पर कहा कि सर्दी के दिन अब शुरू हो गये हैं। इस प्रदर्शनी में सर्दी में इस्तेमाल होने वाले समस्त परिधान उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने देहरादून वासियों से आग्रह किया कि वे यहां आकर इस प्रदर्शनी का फायदा उठा सकते हैं।
प्रदर्शनी के आयोजक नेहा दयाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी महिलाओं के लिए खास है इसमें मेरठ के डिजाइन किय हुए ज्वैलरी जो महिलाओं को खासा पसंद आयेगी। हाथ से बनाये गये सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। दीवाली का त्यौहार आ रहा है जिसको मददेनजर रखते हुए इस प्रदर्शनी में घर की सजावट के लिए भी काफी कम किमतों पर यहां सामान उपलब्ध है। प्रदर्शनी में लगभग 25 स्टाॅल लगायें गये हैं। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। आयोजक नेहा दयाल ने देहरादून वासियों व महिलाओं से आग्रह किया कि वे यहां आकर इस प्रदर्शनी का लाभ उठायें। प्रदर्शनी में सभी समान कम कीमतों पर उपलब्ध है।