एटा: थाना पिलुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नगरिया मोड़ से दो अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 279 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, एक ट्रक तथा स्विफ्ट डिजायर तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद किये गये। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपये है।
उल्लेखनीय है कि ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें सरसों की खल के बोरों के पीछे बने कैबिन में रखी 266 पेटी गैरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब त्वलंसम ैजंहए व्ििपबमते बीवपबम इसनम तथा प्उचंबज ब्राण्ड की बरामद की गयीं तथा स्विफ्ट ड़ि़जायर गाड़ी से 13 पेटी व्ििपबमते बीवपबम इसनम बरामद की गयी। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह हरियाणा से सस्ती दर पर शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेेश, राजस्थान आदि आसपास के राज्यों में ऊॅचे दामों में बेचते हैं। पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट व ड्राइविंग लाइसेन्स का भी प्रयोग करते है।
इस संबंध में थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 25000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मुजाहिद पुत्र हकमुद्दीन निवासी ग्राम कचनेर थाना जी रोडा जिला भरतपुर, राजस्थान
2. देवेन्द्र स्वामी पुत्र टीकाराम स्वामी निवासी कस्बा व थाना धारुहेड़ा जिला रिवाड़ी, हरियाणा
बरामदगी
1- 279 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का (कीमत करीब 27 लाख रूपये)
2- एक ट्रक सं- यूपी 30ए 9143
3- एक स्विफ्ट डिजायर कार सं- एचआर 36एए 6940
4- एक तमंचा व 2 जिन्दा-1 खोखा कारतूस 315 बोर।
5- दो फर्जी नम्बर प्लेट