दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अनुपम राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अनुपम (63) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग उनके लिए सीखने का अनुभव रहा।
अनुपम ने लिखा,’हमारी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का दिल्ली का शेड्यूल समाप्त हो गया है। एक ऐसे शहर में शूट करना बहुत अच्छा था जहां मैंने अभिनय (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के बारे में बहुत कुछ सीखा। यह इस शहर के कुछ शानदार कलाकारों के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव रहा है। धन्यवाद दिल्ली।’
यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन नवोदित विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं। हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
समाचार नामा