देहरादून: राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कंात पाल ने ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर राजभवन में फलदार वृक्ष अनार सहित अन्य छायादार वृक्षों का रोपण किया।
‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए हमें धरती को हरा-भरा रखना होगा। पृथ्वी में पाए जाने वाले सभी प्राणियों/जीव-जन्तुओं की सभी जरूरतों की पूर्ति करने वाली धरती के प्रति सभी को संवेदनशील और जागरूक होना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों के असंतुलित व अनियंत्रित दोहन तथा बढ़ते जलवायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से आज पूरा विश्व चिंतित है। सूखा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि जैसे प्राकृतिक प्रकोपों में वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।
राज्यपाल ने आह्वाहन किया कि आज के दिन हम सबको, धरती को सभी तरह के प्रदूषणों के प्रकोप से बचाने के लिए पृथ्वी को स्वच्छ, संुदर तथा हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लेना होगा। वायुमण्डल की शुद्धता बनाए रखने के लिए धरती पर वनों को बढ़ाना होगा। पर्यावरण को स्वास्थयवर्धक व स्वच्छ बनाने के लिए कृत्रिम रसायनों से भी धरती को बचाना होगा, जो हमारी नदियों और धरती के जल को विषैला बना रहे हैं। धरती के बढ़ते तापमान व गिरते जल स्तर को रोकने के लिए हम सभी को धरती वृक्षों से हरा-भरा बनाना होगा।
स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रकृति को स्नेह व सम्मान देना होगा इसके लिए सभी को आगे आना होगा।