लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी नीतियों के चलते सीतापुर, सहारनपुर तथा कई अन्य जनपदों में बढ़ते दलित उत्पीड़न, अत्याचार, बलात्कार की घटनाओं के विरोध में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन एवं प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अनुसूचित जाति विभाग के जिला/शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान पर अनुसूचित जाति विभाग के जिला/शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के उपरान्त इंस्पेक्टर बख्शी का तालाब श्री उदयवीर सिंह के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की संयोजक/मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि महामहिम राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि आज उ0प्र0 में दलितों पर हो रहे सत्ता संरक्षित उत्पीड़न, अत्याचार, बलात्कार एवं उनके साथ होने वाले अमानवीय अपराधों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी गंभीर चिन्ता का विषय है। इसके ताजा उदाहरण के रूप में सहारनपुर, सीतापुर सहित कई अन्य जनपदों की घटनाओं ने दलित समाज में भय व असुरक्षा की भावना भर दी है जिसके चलते आज यह समाज एक अभिशप्त जिन्दगी जीने को बाध्य है। सीतापुर में 6 जून से लापता दलित समाज के अजय कुमार नामक व्यक्ति का अभी तक पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पता नहीं लगा सका है। नामजद एफआईआर होने के बावजूद मुख्य आरोपी को अभी तक पकड़ा भी नहीं गया है। अजय कुमार की वृद्ध व विधवा मां तथा गर्भवती पत्नी एवं दो छोटे-छोटे बच्चे भय के वातावरण में जी रहे हैं।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाते हुए उनकी अक्षमता के लिए उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाय। अजय कुमार को गायब करने वाले को गिरफ्तार किया जाय व कठोरतम कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही अजय कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं 25 लाख रूपये सरकार की तरफ से मुआवजा देने की व्यवस्था की जाय ताकि उस गरीब परिवार का भरण-पोषण हो सके।
अनु0जाति विभाग सीतापुर के जिलाध्यक्ष श्री संतोष भार्गव ने फोन के माध्यम से बताया कि एसपी ने डीएम के सामने उसे धरना-प्रदर्शन बन्द करने की धमकी दी है यदि प्रदर्शन बन्द नहीं हुआ तो उसे फर्जी मुकदमें में फंसा देंगे। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, जिलाध्यक्ष श्री विशम सिंह, शहर अध्यक्ष श्री सचिन कुमार, जिला कंाग्रेस के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी, शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला, श्री के0के0 आनन्द, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सरलेस रावत, श्री हीरालाल शास्त्री, श्री रामकृष्ण कुरील, श्री गौरी शंकर, श्री अशोक कुमार, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री मेंहदी हसन, श्री करूणेश राठौर, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री आर.बी. सिंह, श्री शकील, श्री विजय बहादुर, श्री अभिषेक बाजपेयी, चौ0 हरिओम कठेरिया, श्री होरी लाल, श्री संतोष मौर्या, श्री संजय, श्री चंचल, श्री नीरज सैनी शामिल रहे।