इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बिच टी 20 सीरीज का दूसरा मैच भी हो गया जो की साउथ अफ्रीका ने जीत लिया।
तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई टीम इंडिया जीतता हुआ मैच हार गई टीम की बल्लेबाजी तो सही रही लेकिन गेंदबाजी मात खा गई।
विराट दूसरा मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करके नया रिकॉर्ड बनाने वाले थे लेकिन सीरीज पर कब्ज़ा करने का सपना विराट का अभी तक अधूरा रह गया।
इस मैच में शुरूआती बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए वही 5वे विकेट के लिए धोनी और मनीष पांडे ने आक्रामक पारी खेली धोनी ने 52 रन तो पांडे ने 79 रन की पारी खेली।
इस मैच के हार का कारण गेंदबाजी रही पहले टी 20 मैच की रहे बॉलर गया असर नहीं दिखा पाए वही चहल ने अपने गेंद पर कई बरसा दिए जिसके कारण मैच हारना पड़ा।
अब दोनों टीम के पास सीरीज जीतने के लिए करो या मारो की स्थित है अब देखना होगा की ये सीरीज किस टीम के नाम होती है।
Brain Remind