हिंदी में एक कहावत है- शराब जितनी पुरानी हो, नशा उतना ही ज्यादा चढ़ता है। धोनी को देखकर कुछ ऐसा ही लगता है। ज्यों-ज्यों धोनी की उम्र बढ़ती जा रही है, उनके खेलने के कौशल में उतना ही ज्यादा निखार आ रहा है। बुधवार को खेले गए श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 मुकाबले में धोनी ने एक बार फिर अविश्वसनीय स्टंपिंग कर सबको हैरान कर दिया। हुआ यूं कि मैच के सातवें मिनट में गेंदबाजी करने आए यजुवेंद्र चहल की एक गेंद पर मैथ्यूज चकमा खा गए और इस दौरान उनका पांव क्रीज से बाहर चला गया।
बस फिर क्या था! मैथ्यूज इससे पहले कुछ समझते,धोनी ने मौका पाते ही बिजली की रफ्तार से स्टंप्स उड़ा दिए। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दिया और वह सिर्फ 7 रन ही बना सके। बता दें, अभी हाल ही में आखिरी वनडे मैच में धोनी ने अकिला धनंजय को स्टंप आउट कर 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने थे।
Magical mahi pic.twitter.com/qpNczLCSPg
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) September 6, 2017
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दो ओवर में 23 रन जुटाए। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार द्वारा श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा को आउट करने के बाद मेजबान टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका दौरे पर अपने सभी 9 मुकाबले जीतने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से व्हाइटवॉश करने में सफल रही थी। जबकि पांचों की एकदिवसीय सीरीज में भी भारत ने 5-0 से धूल चटाई थी।