शायद ही कोई ऐसा मैच जाता हो जिसमें एमएस धोनी विकेट के पीछे अपनी शानदार स्टंपिंग का नजारा न दिखाते हों. दुनियाभर के बैट्समेन जानते हैं कि अगर धोनी विकेटकीपिंग कर रहे हैं तो एक इंच बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में शायद ‘बिग-शो’ के नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल ये चेतावनी भूल गए थे. उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टेपआउट किया और धोनी ने शानदार स्टंपिंग कर दी.
चहल की गेंद पर मैक्सवेल लंबा शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े. मैक्सवेल को बढ़ता देख चहल ने बड़ी चालाकी से गेंद को मिडिल-लेग लाइन पर फेंका. मैक्सवेल समझ गए कि वो गेंद तक नहीं पहुंच पाए हैं, ऐसे में उन्होंने गेंद को लेग साइड पर मोड़ने के लिए शॉट खेला. लेकिन गेंद उनके पैरों के बीच में से निकल गई. विकेट के पीछे तैयार खड़े धोनी ने बॉल को पकड़ा और विकेट उखाड़ दिया.
मैक्सवेल को आउट करने के बाद धोनी बहुत जोश में दिखे. माही के चेहरे पर ऐसे भाव कम ही देखने को मिलते हैं. मजा ही आ गया!