ललितपुर: बेसिक शिक्षा परिषद में बच्चों का नामांकन, ठहराव व गुणवत्ता युक्त शिक्षा के उद्देश्य से राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं जिसमें नि:शुक्ल पाठ्य पुस्तक, ड्रेस,बैग,शूज आदि बच्चों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के उद्देश्य के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहीं है। इसी क्रम में विकास खंड बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वस्त्रावन में जूता वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में अध्ययन करने वाले कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों को विधिवत जूते वितरित किये गए। बच्चों ने जूते पाकर खुशी जाहिर की ।बच्चों ने बताया कि इससे ठंड का बचाव भी होगा।
इस अवसर पर प्रभारी प्र. अ. सुनील जैन ने कहा कि परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अब कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर जूता पहने नजर आयेंगे। जनपद के विकासखण्डों के छात्र-छात्राओं को बैग के बाद अब जूता वितरित कराये जा रहे हैं।
नई ड्रेस, नया बैग और नये जूते में छात्र-छात्रायें अप टू डेट नजर आयेंगे।सभी बच्चे नियमित रूप से अपनी ड्रेस और जूते पहनकर विद्यालय आएं। प्रत्येक स्थान पर ड्रेस का अपना अहम स्थान होता है। हमारी ड्रेस हमारे एड्रेस (पता) की पहचान कराती है। जब एक जैसी ड्रेस औऱ एक जैसे जूते पहनकर सभी बच्चे विद्यालय आयेंगे, तो बच्चों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। बच्चे प्रतिदिन समय पर अपनी निर्धारित ड्रेस में विद्यालय अवश्य आएं।
स. अ. हाकिम सिंह यादव ने कहा कि बच्चों के ठहराव के लिये शासन विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। नई व्यवस्थाओं के संचालन की कड़ी में पहले बच्चों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई। इसके तहत बच्चों को स्कूल में दोपहर के समय पका-पकाया नि:शुल्क भोजन निर्धारित मीनू के मुताबिक खिलाया जाता है। इसके बाद बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म और किताबों का वितरण किया गया। शासन ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का स्तर बढ़ाने के लिये शासन ने जूता-मोजा उपलब्ध कराने की योजना बनाई।
स. अ. आशीष जैन ने कहा कि बच्चे निजी विद्यालयों की तरह सज-धजकर अप टू डेट होकर स्कूल जायेंगे तो उनके भीतर न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम मिलने के भी आसार हैं। आगामी समय में स्वेटर देने की भी सरकार की योजना है।
स. अ. महेश नारायण ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को जूता मुहैया कराये जा रहे हैं। इससे बच्चों को काफी लाभ होगा। सभी बच्चे मिल रही इन सुविधाओं का लाभ उठाकर शिक्षा को तत्परतापूर्वक ग्रहण करें।
7 comments