देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नकरौंदा में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने राज्य आन्दोलन के उन आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजली दी जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये। उन्होंने कहा कि राज्य के 17 वर्ष होने के उपलक्ष्य में ‘रैबार’ कार्यक्रम से शुरूवात की गई। जिसमें उत्तराखण्ड मूल की अनेक हस्तियों को आमंत्रित किया गया जो राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पदों पर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए विचार-मंथन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस श्रृंखला में सभी आईएएस अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया और उनके साथ संवाद किया। यह पहल किसी राज्य में पहली बार की गई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने रिस्पना एवं कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से सचिवालय में रन फाॅर गुड गवर्नेंस का आयोजन किया गया। लघु एवं सीमांत किसानों के लिए सरकार ने 2 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रूपये तक के लोन देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक किशन महिपाल ने अनेक लोक गीतों की प्रस्तुति दी।