लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों से विश्वविद्यालयों द्वारा करायी जा रही परीक्षाओं को नकल विहीन सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने विशेष रूप से नकल कराने वाले गिरोहों पर विशेष ध्यान दिये जाने पर बल दिया है। परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 से परीक्षा सम्पन्न होने तक की रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कोचिंग संस्थानों एवं साल्वरों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ-साथ प्रबन्धकों द्वारा संचालित महाविद्यालयों को यदि परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, तो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि प्रबन्धतंत्र का कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों में न जाने पाये। उन्होंने कुलपतियों से कहा है कि जहां कहीं परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की आवश्यकता पड़े तो जिला प्रशासन से समन्वय कर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री स्तर से भी जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने अलग-अलग उड़नदस्तों का गठन करके आकस्मिक चेकिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं।