मुंबई: राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा जा रहा है. लेकिन अब इस फिल्म की तुलना ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलेट से की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों में काफी समानता है. ऐसे में सवाल उठने लगे है कि जब दोनों फिल्मों में समानता है तो ये फिल्म ऑस्कर कैसे जीत सकती है? लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर अमित मसुरकर ने इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. डीएनए की खबर के मुताबिक मसुरकर ने माना कि हमारी फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में जा चुकी है और कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है. अगर ये कॉपी होती तो क्या इसे इतना सम्मान मिलता? ये सारे आरोप तब शुरू हुए जब ये फिल्म भारत में रिलीज हुई. मुझे फिल्म सीक्रेट बैलट की कहानी के बारे में पता भी नहीं है. मैंने इस फिल्म का थोड़ा हिस्सा तब देखा जब लोग दोनों की समानता के बारे में बाते करने लगे.
डायरेक्टर अमित मसुरकर ने आगे कहा, “गैंगस्टर फिल्मों में हमेशा परिवार में किसी की मौत हो जाती है, जिसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और हर कहानी में एक ईमानदार अधिकारी जरूर होता है. मेरी फिल्म मूल रूप से छत्तीसगढ़ पर बेस्ड है. जब हम अपनी फिल्म पर काम कर रहें थे तो मैंने सीक्रेट बैलेट के बारे में कुछ भी सुना नहीं था.
साल 2001 में रिलीज हुई ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलेट को बाबक पयामी नेने डायरेक्ट किया है. दोनों फिल्मों की कहानियों में एक जैसे मुद्दे दिखाए गए है. दोनों कहानियों में दुर्गम इलाके में चुनाव करवाने के दौरान होने वाली परेशानियों को दर्शाया गया हैं.