लखनऊ: आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में आज लखनऊ जनपद के जिला एवं शहर के प्रमुख कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी श्री फजले मसूद पूर्व विधायक श्री अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी होने वाले नगर निकाय के चुनाव में किस तरह पार्टी प्रत्याशियेां की जीत सुनिश्चित हो सके, इसके बारे में अपने-अपने सुझाव दिये।
बैठक अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, कांग्रेस विधान परिषद सदस्य श्री दीपक सिंह, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री छोटेलाल चैरसिया, महामंत्री श्री हनुमान त्रिपाठी, प्रवक्ता श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री अशोक सिंह, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला, डाॅ0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री करूणेश राठौर, श्री सुशील दुबे, श्री अचल मेहरोत्रा, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू पूर्व पार्षद, श्री मुकेश सिंह चैहान, पार्षद श्री प्रदीप कनौजिया, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री डी0पी0 सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, डा0 आशीष दीक्षित, श्री मनोज तिवारी, श्री संजय सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री कोणार्क दीक्षित‘के0डी0’, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री अरशी रजा, श्री के0के0 शुक्ला पूर्व पार्षद ने अपने-अपने विचार रखते हुए आगामी होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ लड़कर अधिक से अधिक मेयर/चेयरमैन एवं पार्षदों/सभासदों को जिताने का आवाहन किया।