जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया की मुहिम के तहत अब नगर निगम जयपुर मुख्यालय में फ्री वाई-फाई सेवा की शुरूआत हो गई है। नगर निगम मुख्यालय में आज विधिवत रूप से बीएसएनएल द्वारा वाई-फाई करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर निगम जयपुर के अधिकारी-कर्मचारियों को 500 नए सिम कार्ड बांटे गए।
खास बात ये है कि अब नगर निगम जयपुर में व्यक्ति के बजाय पदनाम से सिम अलॉट की जाएगी। सफाई कर्मचारियों के लिए सिम की नई सीरीज जारी की गई है। अब पार्षदों को भी सिम कार्ड दिया जाएगा। नगर निगम जयपुर मुख्यालय वाई-फाई होने से डिजिटल इंडिया के अभियान को बल मिला है।
महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि अब जल्द ही नगर निगम जयपुर के आठों जोन में भी निशुल्क वाई-फाई की सुविधा शुरू की जाएगी। महापौर ने बीएसएनएल के पदाधिकारियों से कहा कि शहर के 100 स्थानों को निशुल्क वाई-फाई करने में अपना सहयोग करें।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, उप महापौर मनोज भारद्वाज, दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अशोक गर्ग, सभी पार्षद, आयुक्त रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, बीएसएनएल के महाप्रबंधक परिचालन एसएस अग्रवाल, बीएसएनएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक सेल्स एंड मार्केटिंग बीके रॉय, बीएसएनएल फ्रेंचाइजी असोसिएशन के चेयरमैन राधेश्याम उपाध्याय, नगर निगम जयपुर के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।