देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में प्रदेश की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है, कि नगर पालिकाओं एवं नगर निकायों के आय के स्रोत बढाने तथा सीमा विस्तार, प्रशासनिक ढाँचे को तैयार करने तथा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत किये कार्यों के सम्बन्ध में आगामी 11 मई को नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के आय के स्रोत बढाने के सम्बन्ध में भी सुझाव एवं जानकारी ली जायेगी तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में भी चर्चा की जायेगी। श्री कौशिक ने नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं द्वारा लगाये जाने वाले स्ट्रीट लाईट के रेट निर्धाण करने के लिए स्थानीय स्तर पर पैनल बनाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने नगर निगम/नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में रिक्त पदों पर भी शीघ्र भर्ती के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री श्री कौशिक ने एडीबी द्वारा प्रदेश भर में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की, जिस पर एडीबी के परियोजना निदेशक श्रीधर बाबू अद्दांकी द्वारा एडीबी द्वारा ट्राँच-1 एवं टाँच-2 पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें देहरादून व रूड़की में 2-2 सीवरेज के कार्य कराये जा रहे हैं तथा देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, रूड़की, हल्द्वानी और रामनगर में जलापूर्ति के कार्य कराये जा रहे हैं।
उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा जो भी कार्य निर्माणाधीन हैं, उन्हें 10 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उनके द्वारा सबसे पहले जनपद देहरादून एवं हरिद्वार में किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान कही भी कोई भी कमी एवं कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई जाति है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने एडीबी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नये लोन के प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीआइपी झरना कमठान, अपर निदेशक शहरी विकास विभाग नवनीत पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।