लखनऊ: उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद ने प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग चुनाव कमेटियों का गठन किया है। चुनाव कमेटी में कंाग्रेस के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से महत्व दिया गया है ताकि चुनाव पारदर्शी तरीके से एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुरूप टिकट का बंटवारा हो।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री/प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद चुनाव 2017 एवं टाउन एरिया(नगर पंचायत) इलेक्शन 2017 के लिए जो कमेटियां गठित की गयी हैं उस कमेटी के सदस्यों द्वारा आपसी तालमेल से उपयुक्त प्रत्याशी का चुनाव किया जायेगा जिससे प्रत्याशियों के चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम, नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए जो इलेक्शन कमेटी बनायी गयी है उसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सम्बन्धित जनपद के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्य/ और कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी(जो चुनाव लड़ चुके हैं), पूर्व सांसद/पूर्व विधायक/पूर्व विधान परिषद सदस्य, कांग्रेस के पूर्व मेयर, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद, जिला स्तर पर फ्रन्टल संगठनों के प्रमुख, पूर्व जिला एवं शहर अध्यक्ष तथा अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रमुख शामिल रहेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार टाउन एरिया(नगर पंचायत) चुनाव के लिए जो इलेक्शन कमेटी बनायी है उसमें ब्लाक अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी(सम्बन्धित ब्लाक के), कांग्रेस के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी(सम्बन्धित क्षेत्र के), शहर (नगर) अध्यक्ष, कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, उस क्षेत्र से सम्बन्धित कंाग्रेस के विगत प्रत्याशी(जो नगर पंचायत लड़ चुके हैं), ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शामिल रहेंगे।