लखनऊ: दिनांक 10 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश शासन ने चालू वित्तीय वर्ष में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के अन्तर्गत रामपुर नगर पालिका परिषद के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 258.325 लाख रुपये मंजूर किये हैं।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार शासन ने इस परियोजना के लिये प्रथम किश्त के रूप में 258.325 लाख रुपये गत वित्तीय वर्ष में मंजूर किये थे। इस धन से रामपुर नगर पालिका परिषद में इण्टरलीकिंग सड़क एवं नाली निर्माण के कुल 58 कार्य कराये जा रहे हैं। इस परियोजना की कुल लागत 516.65 लाख रुपये निर्धारित है।
12 comments