देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, खेल, पंचायती राज तथा युवा कल्याण विभाग के समन्वय से प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में प्रथम खेल महाकुम्भ-2017 का शुभारम्भ कर दिया गया है। यह खेल महाकुम्भ 09 नवम्बर से 13 दिसम्बर, 2017 तक चलेगा। इसी क्रम में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून के ननूरखेडा़ स्थित युवा कल्याण निदेशालय में आयोजित खेल महाकुम्भ-2017 का शुभारम्भ बैटन का हस्तान्तरण कर किया। इसके बाद श्री कौशिक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की क्रास कन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री कौशिक ने खिलाड़ियों एवं क्षेत्रवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले शिक्षा, खेल, युवा कल्याण आदि विभागों द्वारा अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाता था। जिससे कई खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का कई बार अवसर मिलता था किन्तु कई प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने से वंचित रह जाती थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस खेल महाकुम्भ का आयोजन शिक्षा, खेल, पंचायती राज तथा युवा कल्याण विभाग के समन्वय से प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में किया जा रहा है ताकि प्रदेश के किसी भी हिस्से में छिपे प्रत्येक खिलाडी़ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। श्री कौशिक ने खिलाडियों का आह्वान किया कि वे इस खेल महाकुम्भ के माध्यम से अपनी रुचि के खेल में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारें। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस क्षेत्र के खिलाडी अपनी प्रतिभा निखारकर प्रदेश व देश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर युवा कल्याण के डायरेक्टर प्रशान्त, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह चैधरी, जिला क्रीडा़ अधिकारी राजेश ममगाई, जिला युवा कल्याण अधिकारी एसएस गुसाई, खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर आदि उपस्थित थे।