देहरादून: नमामी गंगे के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न कार्यो की जानकारी हेतु आज उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विधान सभा सभाकक्ष में नमामी गंगे से जुड़े हुए विभिन्न विभागों की बैठक ली। इस अवसर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि नमामी गंगे के कार्यो में प्रगति दिखनी चाहिए।
विधान सभा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राज्य परियोजना प्रबन्धक ग्रुप (एन.पी.जी) नमामी के कार्यक्रम निदेशक राघव लंगर ने विधान सभा अध्यक्ष को नमामी गंगे परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने कहा है कि इस परियोजना के अन्तर्गत सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट, वैदिक घाटों का निर्माण एवं शवदाह गृहों का निर्माण किया जाना है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो कार्य जिस चरण में पूरे होने है उन्हें तय समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाय। उन्होंने विभिन्न घाटों का निर्माण एवं सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भागीरथी वन सरक्षक सुशान्त पटनायक ने नमामी गंगे के अन्तर्गत किये जा रहे वृक्षारोपण एवं प्लाण्टेशन के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर अरूण देव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियन्ता अंकुर कौशल, जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता सुबोध कुमार, अनुरक्षण शाखा (गंगा) हरिद्वार के अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार, पेयजल निगम (मुख्यालय) के अधिशासी अभियन्ता जी0पी0 सिंह राज्य परियोजना इकाई ऋषिकेश के वी0के0 गोयल, परियोजना प्रबन्धक अनुरक्षण ईकाइ (गंगा) हरिद्वार के आर0के0 जैन आदि लोग उपस्थित थे।