मुंबई: आज कल शॉर्ट फिल्मों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. बड़े-बड़े सितारें भी इन शॉर्ट फिल्म्स का हिस्सा बनने से परहेज नहीं करते. ऐसे में अब और शॉर्ट फिल्म सभी को रोमांचित करने आ रही है जिसका नाम है ‘कार्बन’. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी और प्राची देसाई मुख्य भूमिका में है. फिल्म का कांसेप्ट बेहद शानदार है. क्योंकि इसकी कहानी उस भविष्य की है जब पृथ्वी से ऑक्सीजन लगभग खत्म हो चूका है और जिंदा रहने के लिए लोगों को ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत पड़ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला हैं. क्योंकि ये आनेवाले डरावने भविष्य की कहानी बयां कर रहा है.
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस शॉर्ट फिल्म के डेढ़ मिनट के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. जिसे डायरेक्ट किया है मैत्री वाजपेई ने. सबसे पहले आप भी देखे इस फिल्म का ट्रेलर.
इस फिल्म नवाज मंगलग्रह से आए है जबकि जैकी भगनानी धरती पर खुद को जिंदा रखने की जंग लड़ते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये शॉर्ट फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई हैं, बात करें नवाज की तो हाल ही में वो फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक अवरेज बिजनेस ही कर पाई है.