मुंबई: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अदाकारी के दम पर नित नई बुलंदियो को छू रहे है. वो बॉलीवुड के साथ ही अब अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ मैक माफिया के साथ डिजिटल शुरुआत कर रहे है। इस सीरीज की शुरुआत बीबीसी कर रही है जिसने 1 जनवरी से चैनल पर प्रसारण शुरू कर दिया है और जल्द ही अमेज़ॅन प्राइम पर स्ट्रीमिंग शुरू करने वाली है।
इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक भ्रष्ट भारतीय इम्पोर्टर डिली महमूद का किरदार निभाने वाले है। नवाजुद्दीन के इस कैरेक्टर का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है और निश्चित रूप से ये किरदार दिलचस्प है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मैक माफिया आठ पार्ट की सीरीज मिशा ग्लेनी की गैर-फिक्शन किताब ‘मैक माफियाः ए जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड’ पर आधारित है। इसे होसेन अमीनी और जेम्स वाटकिंस बना रहे है।
इस सीरीज के सह-निर्माता होसेन अमीनी ने एक वेबसाइट को बताया था, “अपराधी का अब रूप बदल गया हैं और अब वे बैंकर, वकील या सरकारी मंत्री भी हो सकते हैं। अंडरवर्ल्ड और ओवरवर्ल्ड के बीच की पंक्ति में अब कोई अस्तित्व नहीं है। अपराधी कॉर्पोरेट बनता जा रहा है और कंपनी अपराधी बन रही है।”
Herald spot