कन्नौज। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव वाले मामले में लड़की को ले जाने वाली उसकी बुआ पूजा तोमर पर अब नया खुलासा हुआ है। दो दिन पहले आरोपी बुआ ने मीडिया में बयान देखकर कहा था कि नवाब सिंह यादव को यहां तक पहुंचाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी जय कुमार तिवारी उर्फ बउवन तिवारी है इतना नही बुआ ने ये भी कहा था समय आने पर यह भी बताएंगी की किसके कहने से ये सब हुआ। मीडिया में बयान देने के बाद बुआ के खिला पुलिस को पीड़िता के मां से बुआ के खिलाफ तहरीर थी जिसके बाद पुलिस ने बुआ को आरोपी बनाया था। उसके बाद से चर्चा है कि वारदात के बाद आरोपी बुआ के बैंक खातों में बड़ी रकम भेजी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिक्षक अमित कुमार आनंद इसकी भी जांच कराने की बात कह रहे है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी बुआ के बैंक खातों को भी चेक किया जाएगा।यह देखा जायेगा वारदात के बाद से आरोपी के बैंक खातों में कितना पैसा कहा से आया है। अगर बड़ी रकम भेजी गई है तो इसके पीछे ये तर्क निकलकर आ रहा है कि क्या आरोपी बुआ किसी के इशारे पर उसने ये षड्यंत रचा इसी लिए उसके लिए खाते में रकम भेजी गई है। इससे पूरे प्रकरण में साजिश की भी चर्चा शुरू हो गई है।