25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नशे के खिलाफ संघ की मुहिम में दर्जनों कालेज के छात्र उतरे सड़क पर

नशे के खिलाफ संघ की मुहिम में दर्जनों कालेज के छात्र उतरे सड़क पर
उत्तराखंड

देहरादून: समाज में नशे की प्रवृति को समाप्त करने के लिए संघ द्वारा जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से नगर में रैली निकालकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।

दून में मादक पदार्थों का कारोबार जितना तेजी से पनप रहा है। उतनी ही तेजी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध तेजी से आंदोलन चला रहा है। इसी अभियान के तहत पिछले दिनों नगर निगम में इसी  पर एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई थी। इसी संदर्भ में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से आंदोलन चलाया जा रहा है,जिसमें बच्चों उनके परिवारों को जोड़ा गया है ताकि इस कारोबार का क्षेत्र बढ़े और नशे के तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के हौसले घटे।
जिन प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद की है। उसमे  पैरोनिक चिल्ड्रन अकादमी के एसके चमोली,कर्नल रॉक स्कूल नेवादा के कर्नल आर.सी. कुकरेती,दून एकेडमी क्लेमनटाउन के बीएम मेहता, शशि मेहता, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विकास शाह,शाइनिंग स्टार स्कूल केदारपुरम के सरस्वती शर्मा ,हैप्पी होम स्कूल के अनिल बिष्ट,एसआरएन मेमोरियाल की मोदिता,होप चिल्ड्रन एकेडमी के अयन डिबेट,मॉ आरडी मेमोरियाल स्कूल दीप नगर , अशवर्थ पब्लिक स्कूल के साथ-साथ ग्ल्क्सियन इंटरनेशन स्कूल के प्रिंसपल व एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक सिंह गौर शामिल हैं।   संघ के पदाधिकारी तेजी से फलफूल रहे नशे के काराबार के विरूद्ध अभियान चला कर छात्रों के भविष्य को संवारने का काम में जुटे हुए है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुनील कुमार का कहना है कि नशा पूरी पीढ़ी को बर्बाद करता है। इसके लिए अभियान चलाना समय की मांग है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सामाजिक कुरितियों को दूर करने का काम करता है।  हम सब इस दिशा में छोटा सा प्रयास कर रहे हैं,जिसे विशाल प्रयास बनाना आम जन की सहभागिता के बगैर संभव नहीं है।
उनका कहना है कि जनता जो भी चाहती है वही होता है ऐसे में पीढ़ी बर्बाद करने वाले नशे के कारोबारियों को भी इस मामले में मात खानी होगी और उन्हें नीचा देखना होगा और अपना कारोबार समेटना होगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More