महाराष्ट: महाराष्ट्र में नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 5 डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरे गए. आज ( 29 अगस्त) को सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर यह हुआ हादसा है. हादसे में कुछ यात्रियों के जख्मी होने की खबर है. आसनगांव-वासिंद स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ है. हादसे की बड़ी वजह बारिश को बताया जा रहा है. बारिश से ट्रैक में जलभराव हो गया, जिससे यह हादसा हो गया. पिछले 10 दिनों के अंदर यह तीसरा बड़ा रेल हादसा है.
#UPDATE Maharashtra: 5 coaches & engine of Nagpur Mumbai Duronto Express derailed near Titwala, some injured, rescue team rushed from Kalyan pic.twitter.com/OHEBrrdZE8
— ANI (@ANI) August 29, 2017
कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन हादसा
बता दें कि इससे पहले 23 अगस्त को आजमगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 74 लोग घायल हो गए थे. डंपर के टकराने से ये हादसा हुआ था.
उत्कल एक्सप्रेस हादसा
20 अगस्त को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के खतौली में पटरी से उतर गई. इस हादसे में 23 लोगों की मौत और 156 ज्यादा के घायल हो गए. यह भीषण हादसा रेलवे की लापरवाही की वजह से हुआ था. ट्रैक पर दो दिन से सिग्नलिंग का काम चल रहा था. इस बात की जानकारी ड्राइवर को नहीं दी गई. ढीली कपलिंग वाले ट्रैक से ट्रेन 105 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरी और पटरी से उतर गई. इस वजह से यह भीषण हादसा हुआ.
3 comments