सहारनपुर: थाना नागल पुलिस व स्वाट टीम/अभिसूचना विंग द्वारा संयुक्त रूप से सूचना के आधार पर हिन्डन नदी के पुल के पास से शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक वैगन आर कार नं0 यूपी 11 एबी-1530, एक लैपटाप, 42 मोबाइल फोन, 04 इयर फोन, 05 चार्जर, 04 एलईडी, 09 बैट्ररा, 03 इन्वर्टर, असलहे बरामद किये गये।
इस सम्बन्ध में थाना नागल पर मु0अ0सं0 393/2017 धारा 307/380/411/ 420/467/471 भादवि, मु0अ0सं0 394/2017 धारा 25 आम्र्स एक्ट, मु0अ0सं0 395/2017 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट व धारा 41/102 द0प्र0सं0 एवं धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद मोबाइल फोन को अपने साथियों के साथ थाना नहटोर, कुतुबशेर, नागल, बडगांव क्षेत्र में मोबाइल फोन के शोरूमों से चोरी करना बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, सहारनपुर द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोहम्म्द हैदर पुत्र कल्लन निवासी खालापार ईनाम बक्ष वाली गली नई बस्ती तालाब के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, हालपता-किरायेदार निसार का मकान गली नं0 14 ग्रीन पार्क कालोनी रामपुर चंुगी रुड़की थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
2-नवाब हैदर पुत्र चांद मियां निवासी ईनाम बक्ष वाली गली नई बस्ती लालाबो के पास खालापार थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1-एक वैगन आर कार नं0 यूपी 11 एबी-1530
2-एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस।
4-एक लैपटाप, 42 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के।
5-04 इयर फोन, 05 चार्जर।
6-04 एलईडी, 09 बैट्ररा, 03 इन्वर्टर,