पीलीभीत: पुलिस के लाख दावों के बावजूद यूपी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के पीलीभीत में एक नाबालिग से रेप और शिकायत करने पर पीड़िता के भाई को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग के साथ उसके घर में घुसकर बंदूक की नोंक पर रेप किया। पीड़िता का भाई जब इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस थाने जा रहा था तो आरोपी युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको बुरी तरह मारा-पीटा।
आरोपी युवक यहीं नहीं रुका, उसने पीड़िता के भाई को रस्सी से बांधकर फांसी पर लटकाने की भी कोशिश की। पीड़िता के भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चार युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत रेप और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन अभी फरार चल रहे हैं।
हमीरपुर में भी दरिंदगी की घटना
आपको बता दें कि बीते सोमवार को ही यूपी के हमीरपुर जिले में भी युवती के साथ हैवानियत का ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां अपने घर में मौजूद अकेली लड़की को दो सगे भाइयों ने घर में घुसकर गैंग रेप का शिकार बनाते हुए आग के हवाले कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है जबकि भाई का कहना है कि लड़की को जिंदा जलाया गया।
oneindia