देहरादून: मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्य तथा सचिव समाज कल्याण भूपिन्दर कौर औलख द्वारा संयुक्तरूप से केदारपुरम स्थित नारी निकेतन तथा शिशु सदन/ बालिका सदन का भौतिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मा राज्य मंत्री ने नारी निकेतन तथा शिशु सदन में निवासरत संवासिनी, बालिकाओं एवं शिशुओं के भौजनालय/किचन, निवास स्थान/बैडरूम, भोजन का मैन्यू, शौचालय, क्रीड़ा एवं मनोरंजन स्थल/व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इन केन्द्रों पर सरकार द्वारा जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है उसकी गुणवत्ता तथा व्यवस्थाओं को किस प्रकार से चलाया जा रहा है इसकी निगरानी की गयी। इस दौरान उन्होने महिलाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पादों/स्किल्ड प्रोसेज तथा सी.सी. टी.वी निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होने शौचालय, भौजनालय तथा बैडरूम आदि स्थानों पर पर्याप्त स्वच्छता एवं साफ-सफाई बरतने के जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट को निर्देश दिये। उन्होेने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं तथा सुविधाओं का समुचित लाभ आश्रितों प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने बीमार होने वाली महिलाओं/बालिकाओं/शिशुओं का समय से उपचार करने तथा उनको पर्याप्त मनोरंजन के संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने सामान्य तथा मूकबधिर/मानसिक रूप विच्छिप्त महिलाओं/बालिकाओं/बच्चों से बात भी की तथा कहा कि जो महिलाएं/बालिकाएं मानसिक रूप से स्वस्थ हैं उनके वास्तविक घर का पता लगया जायेगा तथा उचित प्रक्रिया से उनके परिजनों को सुपुर्द्ध किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित नारी निकेतन तथा शिशु/बालिका सदन की कर्मचारी उपस्थित थी।