लखनऊ: पुस्तक मेले के सांस्कृतिक पण्डाल में मेघा जागृति मिशन द्वारा नशामुक्त समाज की स्थापना विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश श्रीवास्तव विधायक भाजपा एवं अध्यक्षता डा0 कृष्णदत्त पूर्व मनोचिकित्सक मेडिकल कालेज लखनऊ ने किया । मेले में नशामुक्ति के संबंध में जनजागरण हेतु एक स्टाल भी लगाई गई है। संगोष्ठी में युग निर्माण योजना, आर्य समाज, प्रजापति ब्रह्म कुमारी संस्था, सनातन महासभा एव विभिन्न स्वयं संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रमुख वक्ताओं में डा0 अजय दत्त शर्मा, डा0 मोहन लाल अग्रवाल, श्री अखिलेश निगम अखिल, श्री राजेश जी आग्नेय, महादेव प्रसाद यादव, मनोज सिंह चंदेल, ब्रह्म कुमारी राधा दीदी, डा0 प्रवीण, श्री धुरेन्द्र विसारिया आदि ने अपने-अपने ढंग से लोगों को नशा न करने तथा नशा दूर करने के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अखिलेश निगम ‘अखिल’ द्वारा वहाॅ पर उपस्थित जनमानस से अपने जीवन में नशा न करने के संबंध में संकल्प कराया जिसमें लगभग 50 से अधिक लोगों ने लिखित एवं मौखिक रूप से आजीवन दवा में पड़े हुए पदार्थ के अतिरिक्त नशा न करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में नशे के संबंध में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्णा नन्द राय, तेज नरायन श्रीवास्तव राही, श्री वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, सिद्धेश्वर शुक्ल क्रान्ति, रामराज भारतीय आदि विभिन्न कवियों ने काव्य पाठ भी किया।