देहरादून: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा एवं महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आयोजित की जा रही खेल महाकुम्भ 2017 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में आज वेटरन के अन्तर्गत 35-55 आयुवर्ग में पुरुष एवं महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा, निदेशालय युवा कल्याण परिसर में वालीबाल की प्रतियोगिता के साथ वेटरन प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।
पुरुषवर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में पहले मैच में टिहरी प्रथम ने देहरादून (चकराता) को 2-1 से हराया, दूसरे मैच में देहरादून (एस0एल0वी0) ने पौड़ी टीम को 2-0 से हराया, तीसरे मैच में देहरादून (गुजराड़ा) ने चमोली को 2-0 से हराया, चैथे मैच में टिहरी प्रथम ने देहरादून (विकासनगर) को 2-1 से हराया, पांचवे मैच में टिहरी द्वितीय ने रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में टिहरी (प्रथम) ने देहरादून (एस0एल0वी0) को 2-0 से हराया, दूसरे सेमीफाइनल में टिहरी (द्वितीय) ने देहरादून (गुजराड़ा) को 2-0 से हराया। फाइनल मैच में टिहरी (प्रथम) ने टिहरी (द्वितीय) को 2-0 से हराया तथा तीसरा स्थान देहरादून (एस0एल0वी0) ने देहरादून (गुजराड़ा) को 2-0 से हराकर प्राप्त किया। महिलावर्ग में पहला स्थान देहरादून ने अल्मोड़ा की टीम को 2-0 से हराकर प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर ऋषिकेश की टीम रही।
कबड्डी महिला वर्ग में पहला स्थान देहरादून तथा दूसरे स्थान पर ऋषिकेश तथा तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा की टीम रही। पुरुष वर्ग में पहला स्थान हरिद्वार तथा दूसरा स्थान देहरादून की टीम रही। विजेता प्रतिभागियों को उप निदेशक श्री शक्ति सिंह ने मेडल प्रदान किये।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री राकेश डिमरी, श्री अजयकुमार अग्रवाल उप निदेशक, उप निदेशक श्री शक्ति सिंह, सहायक निदेशक श्री एस के जयराज सहायक समादेष्टा श्री नीरज गुप्ता, श्री शरद सिंह भण्डारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्री रघुवीर सिंह कैन्तुरा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री बी0 एस0 रावत, श्री मनोज कापड़ी, मुकेश भट्ट, मुकेश कण्डारी एवं समस्त युवा कल्याण निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।