देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को निरंकारी संत समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस प्रकार के संत समागम आयोजित किये जाते रहने चाहिए ताकि इनके जरिऐ अच्छे संस्कार दिये जा सके। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर जा रहा है। इसके लिये हमें विचार करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यदि हमें अपनी नई पीढ़ी को नशे से बचाना है तो इसके लिये परिवार में हो रहे आयोजनों में नशे को परोसने की प्रथा को बदलना होगा। इसके लिये हमें संकल्प लेना चाहिए। इसके लिये हमें अपनी माताओं बहनों को सक्षम बनाना होगा। सरकार एवं समाज को इसके लिये मिलकर लड़ना होगा।