अमरोहा: पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड धनौरा परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्देशों का सभी संबंधित अधिकारी समुचित एवं सम्पूर्ण निस्तारण करेगें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामान्य जन द्वारा सुविधाओं एवं समय के अपव्यय को समाप्त करना है। किसी भी शिकायत को लम्बित न रखा जाए और 07 दिन के अन्दर शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाये। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा 15 दिन से अधिक नही होना चाहिए।
उन्होने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मेहनत, ईमानदारी और मनोयोग से कार्य करें। शासन की मंशा है कि जो योजनाऐं चलाई जा रही है उनका लाभ सिर्फ लाभार्थी को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि गरीबों का हक किसी भी कीमत पर छीना नही जाये और गरीबों, महिलाओं और किसानों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें। और उनकी समस्याओं का निस्तारण ईमानदारी पूर्वक करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतों का शीघ्रता से समाधान गुणवत्ता पूर्ण वास्तविकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं उन शिकायतों की जांच की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये। तहसील दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास की, समाज कल्याण विभाग की, शिक्षा की, चकबंदी, आपूर्ति, नगर पालिका की, पी0डब्ल्यू0डी0, ए0आर0टी0ओ0, विद्युत, पंचायत राज,आपूर्ति, जलनिगम ,गन्ना विभाग, विनिमत क्षे़त्र और बैंक की आदि सहित अन्य विभागों की शिकायतो सहित कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से एक भी 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि चकरोड, अवैध पटटा कब्जा, तालाब आदि पर अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये। उन्होने कहा कि अमरोहा मेे तालाबों के अवैध कब्जे की शिकायत पर यथोचित जांच कराकर कब्जा मुक्त करायें ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण बारीकी से करें। उन्होने कहा कि शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्टी मिलनी चाहिए, यदि शिकायत कर्ता निस्तारण से संतुष्ट नही है तो वह निस्तारण निष्क्रीय माना जाता है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, तहसीलदर श्री राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री रमेश चन्द्र, परियोजना निदेशक श्री मिथलेश कुमार तिवारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।