अमेठी: जिलाधिकारी श्री येागेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नीम प्रोजेक्ट को लेकर कार्यशाला का आयेाजन किया गया जिसमें गुजरात से आये नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स कम्पनी के उप महाप्रबन्धक श्री आशुतोष सिंह ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीम के बीज कोे कई प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने नीम के बीज को बेकार न करने के बारे में लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि नीम के तेल से नीम कोडेट यूरिया सहित अन्य कई प्रोडक्टों का उत्पादन किया जा सकता है, जो खेती से लेकर मानव जीवन के लिए लाभदायक हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नीम के बीज से जहां कई प्रोडक्ट तैयार किये जा सकते हैं वहीं ग्रामीण लोगों के आय का जरिया भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभिनव तकनीकी का लाभ किसानों के साथ सभी को लेना चाहिये।
नीम प्रोजेक्ट के हेड आफ डिपार्टमेन्ट श्री जी0के0 पटेल ने बताया कि नीम कोडेट यूरिया खेतों में उपज की पैदावार बढ़ाने व फसलों को हरा भरा रखने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को गांव के लागों को नीम के बीज को एकत्रित करने के लिए जागरूक करना हेागा।
कार्यशाला में उक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी राहुल सिंह, जिला विकास अधिकारी वंशीधर सरोज, उपजिलाधिकारी गौरीगंज , समस्त खण्ड विकास अधिकारी कम्पनी के प्रबन्धक सुनील कुमार सिंह, डा0 पी0के0 सिंह एवं कपम्नी के अन्य अधिकारीगण के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।