नई दिल्लीः सुश्री नीलम कपूर ने आज भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
वह 1982 बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं, इससे पहले इन्होंने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और फिल्म समारोह निदेशालय, श्रव्य और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) और क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) की भी प्रमुख रहीं हैं।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) में प्रधान महानिदेशक के अपने कार्यकाल के दौरान, सुश्री नीलम कपूर 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के मीडिया ऑपरेशन की प्रमुख भी थीं।
9 comments