कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सेखुई देवगांव नहर पटरी रामअधार बांस कोठी के पास ग्राम सेखुई खास में हत्या कर दो शवों को फेंक दिया गया था। इस संबंध में थाना नेबुआ नौरंगिया पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। एक मृतक की जेब से सिवान (बिहार) से पड़रौना को रेलवे टिकट मिला था । टिकट के आधार पर सिवान पुलिस से सम्पर्क कर मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये गये जिससे मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद रफी उम्र 25 (गूंगा) एवं नजरे आलम निवासीगण ग्राम भलुही थाना जामो बाजार जनपद सिवान (बिहार) के रूप में हुई।
दिनांक 26-01-2018 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा पूछताछ पर संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतक मोहम्मद रफी के पिता रूस्तम अली से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक मोहम्मद रफी गूंगा था, जिसे उसका पिता रूस्तम अली स्वयं उसकी हत्या की योजना बनायी और मृतक नजरे आलम के साथ नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में लाकर दोनों ने गला दबाकर मोहम्मद रफी की हत्या कर दी। घटना के उपरांत रूस्तम अली ने नजरे आलम की भी गला दबा कर हत्या कर दी और अपने घर बिहार चला गया।
अभियुक्त रूस्तम अली को सिवान (बिहार) से गिरफ्तार कुशीनगर लाया गया। घटना में वांछित दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रूस्तम अली निवासी भलुही थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार।