भदोही: थाना गोपीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पर्वत पुर के पास हाइवे पर मार्बल लोड कर बंगाल जाते समय ट्रक नं0 आर0जे0 47 जी0ए0 0521 के चालक श्री सूरजमल 35 वर्ष निवासी ग्राम मडई थाना नरेना जनपद राजस्थान की डन्डों से प्रहार कर हत्या कर 9000 रूपये लूट लिये गये। इस घटना के सम्बन्ध में थाना गोपीगंज पर अभियोग पंजीकृत कर तीन टीमे गठित कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 08/09.04.17 की रात्रि थाना गोपीगंज, थाना सुरियावां व क्राइम ब्रंाच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नथईपुर तिराहे के पास से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जीवित कारतूस व लूट के 3100 रूपये नकद व मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने दो अन्य साथियों के साथ लूटपाट के लिये सहिजन के डन्डों से हत्या करना स्वीकार किया ।
इस सम्बन्ध में थाना गोपीगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजकुमार उर्फ दुबे बिन्द उर्फ करिया निवासी थानीपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही।
2. समरजीत यादव निवासी बसही थाना कोइरौना जनपद भदोही।
बरामदगी
1. दो तमंचे 315 बोर, चार जीवित कारतूस
2. लूट के 3100 रूपये नकद
3. मोबाइल फोन।