देहरादून: आयोजक उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून एवं प्रायोजक विकास आयुक्त (हथकरघा) भारत सरकार द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में संस्कृति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मांगल गीत के साथ हुई, उसके बाद उत्तराखण्ड के लोक गायक रवि व्यास एवं लोक गायिका अंजू बिष्ट ने गढ़वाली गीतों चंदना मेरा पहाड़ ऐसा, लै भुजू जाले रे चुड़ा, कुमाऊँनी गीत छपेली, जौनसारी व हिन्दी गीत गाकर नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
गढ़वाली गीतों में लोक कलाकारों में जितेन्द्र शाह, राजीव चैहान, मुकेश घनसेला, आरती, ज्योति व लीला ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का समापन रविवार 14 तारीख को होगा जो शाम तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम घुघुती का आयोजन किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी श्रीमती शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा, आर0के0 मंमगई, कुँवर सिंह बिष्ट, राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।