नोएडा: प्रमोशन के लिए जिस तरह से नोएडा में फर्जी एनाउंटर का मामला सामने आया है, उसके बाद इस एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है और सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी लव कुमार ने घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए दारोगा की सर्विस रिवाल्वर को जब्त करने का आदेश दिया है। घटना के बाद लव कुमार ने बताया कि शुरुआत तौर पर ऐसा ल गता है कि यह एनकाउंटर व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते किया गया है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि ट्रेनी सब इंसपेक्टर ने जिसे गोली गोली मारी है उसके बड़े भाई को वह पहले से जानता था।
मामले की जांच की जा रही है
लव कुमार ने बताया कि ट्रेनी दारोगा को जेल भेज दिया गया है, साथ ही तीन अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है, दो कॉस्टेबल और एक दारोगा की जांच की जा रही है, सभी चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह एनकाउंटर नहीं है, शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि यह सब व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते किया गया है, हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। स्टाफ ने मुझे इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है।
देर रात हुआ फर्जी एनकाउंटर
एसएसपी ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी दी गई कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है उसकी कुछ लोगों से बहस हुई, इस दौरान सब इंसपेक्टर ने उसे गोली मार दी, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, यह घटना शनिवार रात की है। गौरलतब है कि शनिवार देर रात एक दारोगा ने 28 साल के एक शख्स को गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया है, जबकि एक दूसरे युवक को भी पैर में गोली मारी गई है। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दो लोगों को मारी गोली
इस घटना के बाद परिवार का आरोप है कि नशे में धुत दारोगा ने नकली एनकाउंटर करने की कोशिश की है। आरोप है कि दारोगा और शख्स में कोई पुरानी रंजिश थी। जानकारी के मुताबिक चार दोस्तों के साथ स्कार्पियो से बहरामपुर से बहन की सगाई कर लौट रहे जितेंद्र यादव उर्फ डम्बर को नोएडा के सेक्टर 122 स्थिति सीएनजी पर कहा सुनी के बाद विजयदर्शन नाम के पुलिस कर्मी ने गोली मार दी। जीतेंद्र को गर्दन में और दूसरे युवक सुनील के पैर में गोली लगी है। पैर में गोली लगने के बाद जीतेंद्र का साथी सुनील और स्कॉर्पियो में सवार बाकी लड़के घटनास्थल से भाग निकले। जीतेंद्र के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस स्कॉर्पियो सवार जीतेंद्र के दोस्तों को गवाही देने से मना कर रही है।
रीढ़ की हड्डी में अटकी गोली
आपको बता दें कि घायल जितेंद्र सेक्टर 122 में स्थिति पार्थला गांव में जिम चलाता है, उसका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। परिवार वालों का कहना है कि गोली गले में लगी है और रीढ़ की हड्डी में अटक गई है। घटना के वक्त जिम वाले दोस्त भी थे, जिन्हें पुलिस ने गायब कर दिया है।
oneindia
2 comments