खेले गए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने साइना नेहवाल को 21-12,17-21, 21-15 से मात दी। इस हार के साथ साइना नेहवाल का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा और उन्हें अब कांस्य पदक से ही संतुष्ट करना पड़ेगा।
73 मिनट तक चले इस मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने साइना को जरा सा भी मैच में टिकने नहीं दिया। पहले सेट से ही ओकुहारा ने अटैकिंग रणनीति अपनाई और 21-12 के बड़े अंतर से पहला सेट अपने नाम किया। इसके बाद साइना ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और विरोधी खिलाड़ी को 21-17 से हराकर दूसरा सेट अपने नाम किया। पूरे मुकाबले में साइना कहीं भी मैच में नहीं दिखी। हालांकि दूसरा सेट अपने नाम करने के बाद साइना ने भारतीय उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा। लेकिन तीसरे सेट में जापानी खिलाड़ी ने इस बार साइना को कोई चांस नहीं दिया और आखिरी सेट 21-15 के अंतर से जीता।
After 73 minutes of intense badminton, Japan's Nozomi Okuhara came on top against Saina Nehwal. Wins 12-21, 21-17, 21-10. #2017BWC
— BAI Media (@BAI_Media) August 26, 2017
आपको बता दें, इससे पहले साइना ने ओकुहारा को कुल सात मुकाबलों में से छह में सायना ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार इतिहास बदल गया और इस जापानी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैंपियन को 21-12,17-21, 21-15 से हराया।
आपको बता दें, इस हार के बाद भी साइना ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में के बाद दूसरा मेडल (कांस्य) अपने नाम किया। इससे पहले 2015 के वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में साइना को चिर-प्रतिद्वंदी कैरोलिना मारिन के हाथों हार मिली थी। इस इस वजह से उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।