औरैया: श्री नौसे पुत्र गुलाम रसूल उम्र 60 वर्ष निवासी गली नं0 2 मुहल्ला शीतला खाॅ जनपद फिरोजाबाद अपनी पत्नी आशमीन उम्र 35 वर्ष एवं पुत्री शब्बो उम्री डेढ़ वर्ष के साथ मुहल्ला आजादनगर कस्बा व थाना दिबियापुर में एक छोटे से मकान में किराये पर रहते थे। दिनांक 19/20-03-2017 को रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा तीनों की हत्या करके कमरे में ही आग लगाकर जला दिया गया।
इस संबंध में थाना दिबियापुर पर मकान मालिक श्री ताराचन्द्र पोरवाल निवासी नहरबाजार कस्बा व थाना दिबियापुर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 136/17 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गयी थी।
दिनांक 21-03-2017 को सायं पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अभियुक्त मोहम्मद अली पुत्र नौसे उर्फ नौसाद निवासी मोहल्ला कश्मीरीगेट थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून लगा टीशर्ट बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता ने तीन शादियाॅ की थी। पहली पत्नी श्रीमती जरीना उर्फ जन्नो (अभियुक्त की माॅ) लगभग 25 वर्ष से अलग अपने बच्चों के साथ फिरोजाबाद में रह रही है । दूसरी पत्नी 3-4 महीने साथ रहने के बाद अपने मायके चली गयी। तीसरी पत्नी से एक दो वर्ष की लड़की थी। अभियुक्त का पिता नौसे (मृतक) रेलवे विभाग में नौकरी करता था, जो दिनांक 31-05-2017 को सेवानिवृत्त होने वाला था। मोहम्मद अली का अक्सर दिबियापुर आना जाना था। अभियुक्त अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् मृतक आश्रित कोटे में नौकरी एवं मिलने वाले अन्य लाभों के लालच में तीनों की हत्या कर आग लगा दी। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोहम्मद अली पुत्र नौसे उर्फ नौसाद निवासी मोहल्ला कश्मीरीगेट थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी
1-हत्या में प्रयुक्त चाकू