न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ल्यूक रॉन्की ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय रॉन्की ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए रॉन्की ने साल 2008 और 2009 के दौरान 4 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले। उसके बाद साल 2013 में रॉन्की ने न्यूज़ीलैंड टीम के लिए खेलना शुरू किया। कीवी टीम के लिए उन्होंने 85 वनडे और 32 मैच खेले और 2015 विश्व कप टीम के वो अहम सदस्य थे।
अपने संन्यास का एलान करते हुए रॉन्की ने कहा कि वो वेलिंग्टन और अन्य टी-20 लीग के लिए खेलते रहेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा ” न्यूज़ीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना एक सपने सच होने जैसा था। इस टीम के लिए खेलते हुए मैंने काफी अच्छा समय बिताया। 2015 विश्व कप, विदेशी दौरे यह सब एक सुनहरे पल थे। क्रिकेटे के कारण आपको अपने परिवार वालों से काफी दूर रहना पड़ता है और मैं अपनी पत्नी और बच्चों का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने उस समय मुझे काफी सपोर्ट किया। “
रॉन्की ने 85 वनडे मैचों में 23.67 की औसत और 114.50 की स्ट्राइक रेट से 1397 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है। वहीं 32 टी-20 मैचों में शिरकत करते हुए रॉन्की के बल्ले से 18.89 की औसत और 141.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 359 रन निकले हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में रॉन्की के नाम 1 ही अर्द्धशतक है। आपको बता दें रॉन्की ने 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं।