एक तरफ जहां हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ी खराब फॉर्म की वजह से जूझ रहे हैं। वहीं कई युवा क्रिकेटर ऐसे हैं जो इस रणजी सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुनौती दे रहे हैं। रविवार को पंजाब टीम के युवा बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार दोहरा शतक लगाया है। सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए अनमोलप्रीत ने नाबाद 252 रन बनाए।
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अनमोलप्रीत ने दोहरा शतक लगाया, इसी महीने के शुरुआत में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 267 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस मैराथन पारी को देखते हुए चयनकर्ता ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ बोर्ड प्रेसीडेंट टीम में चुना था। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
अनमोलप्रीत ने बनाए ये रिकॉर्ड:
सर्विसेज के खिलाफ 250 रन बनाते ही अनमोलप्रीत ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। एक रणजी सीजन में दो बार 250 से ज्यादा रन बनाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने साल था। साल 2012-13 में सीएम गौतम और रविंद्र जडेजा भी यह कारनामा कर चुके हैं। अपनी इस मैराथन पारी के दौरान 318 गेंदों का सामना करते हुए 32 चौके और 4 छक्के लगाए।
अनमोल के अलावा शुभम गिल ने भी शतक जड़ा। शुभम ने 142 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन बनाए। पंजाब ने अपनी पहली पारी 645 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज टीम ने सात विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं ।दिवेश पठानिया 68 और विकास यादव 40 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं । पंजाब की ओर से मनप्रीत गोनी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके हैं। वहीं सिद्धार्थ कौल दो विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।