मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर खान की तरह उनका बेटा तैमूर भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. तैमूर की एक झलक भर ही खबरों का बाजार गर्म कर देती है. ऐसे में अब एक बार फिर नन्हे नवाब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. क्योंकि तैमूर की अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाए. तैमूर की नई तस्वीर बेहद ही शानदार है. क्योंकि इस तस्वीर में तैमूर नवाबों की तरह पठानी शूट पहने दिखाई दे रहें हैं. तैमूर का ये शूट काले रंग का है जबकि उनका पैजामा सफेद रंग का. तैमूर की ये तस्वीर बिलकुल सैफ की तरह है. दरअसल सैफ को भी पठानी पहनना काफी पसंद है और कई मौकों पर उनका ये अंदाज दिखाई देता रहा हैं. इसलिए अब सोशल मीडिया पर तैमूर की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
तैमूर की तस्वीर को फैंस जमकर शेयर और एडिट कर रहे है. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होती तैमूर की तस्वीरें.
https://www.instagram.com/p/BYSj8A-g14e/
करीना और सैफ छुट्टियां बिताकर देश लौटे है. इस वेकेशन के दौरान भी तैमूर की तस्वीरें काफी चर्चा में थी.