हरिद्वार: 29 वे अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता मे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि खेल से जहां मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है, वही खिलाड़ी जिस भी कार्य को करते हैं वह पूर्ण मनोयोग से करते हैं l श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों को ऋषिकेश मे विधायक निधि से कराटे खेल के लिए मेट उपलब्ध करवाने व इस प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों को आर्थिक सहयोग देकर प्रोत्साहित करेंगे ।
पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है परंतु उन्हें तराशने की आवश्यकता है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि जब हमारा शरीर स्वस्थ होता है तो हम हर कार्य ठीक प्रकार से कर सकते हैं और शरीर को स्वस्थ रखने का मुख्य कारण खेल की किसी न किसी गतिविधियों में सम्मिलित होना समय की आवश्यकता है ।
हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में देश भर से आए लगभग 850 खिलाड़ियों का श्री अग्रवाल ने देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा है कि हमें न केवल अपने देश में बल्कि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के माध्यम से अपनी पहचान बनानी है ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उत्तराखंड में कराटे खेल को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश मे खिलाड़ियों के लिए अपने विधायक निधि से मैट उपलब्ध करवाले की घोषणा की साथ ही कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ी विभिन्न प वर्गो में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को विधानसभा विवेकाधीन कोष से स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 5000 , सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडी को ₹3000, जबकि ब्राउन मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को ₹2000 प्रोत्साह राशि के रूप में भेट करेंगे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामेश्वर निर्वाण , उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महासचिव नरेंद्र मोहन , सुदेश कंडवाल।, सतीश जोशी, एस के राय, तपन मिस्त्री, संदीप साहनी, जोजी इब्राहिम, राजेंद्र गुप्ता, सूरज प्रकाश, अजय साहू आदि लोग उपस्थित थेl