मुंबई: हाल ही में रानी ने पति आदित्या चोपड़ा औऱ बेटी आदिरा को लेकर एक खुलासा किया है। रानी ने बताया है कि उनके पति और बेटी को उनका मेकअप फूटी आंख नहीं सुहाता है। वो घर जाते ही सबसे पहले अपना मेकअप हटाती हैं। रानी ने इंटरव्यू में कहा है कि वो जैसे ही घर पहुंचती हैं। पति और बेटी आदिरा सबसे पहले उन्हें मेकअप हटाने के लिए कहते हैं। क्योंकि उन्हें रानी का मेकअप बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है।
रानी ने बताया कि एक दिन जब वे फिल्म ‘हिचकी’ का प्रमोशन करके घर पहुंची तो आदिरा ने उनसे पूछा ‘मम्मा आप शूटिंग पर गई थी’, तो मैंने कहा हां। फिर उसने मुझसे कहा, ‘मेकअप निकाल दिया। बता दें कि रानी की बेटी आदिरा अब बड़ी हो गई है। वो अब बातों को समझने लगी है। खैर अब रानी को अपनी बेटी और पति के लिए घर में मेकअप की कुर्बानी देनी पड़ती ही है। बता दें कि रानी हिचकी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
बता दें कि फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है। जिसे नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर है। फिल्म में वो टॉरेट सिंड्रोंम नामक बिमारी से जूंझती और कठिनाइयों का मुकाबला करती नजर आएंगी। ये फिल्म 23 फरवरी 2018 को रिलीज हो जाएगी। (Livenews)