मुंबई: दीपिका पादुकोण का ‘घूमर’ गाने में एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. राजा रतनसिंह के स्वागत में वे इस गाने पर झूमती नज़र आ रही हैं. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और साथ ही स्वरूप खान ने भी इस गाने में आवाज दी है. दीपिका ने लाल रंग का लहंगा पहना है. भारी भरकम गहने और लहंगे के साथ वे राजस्थानी लोक नृत्य घूमर करती नजर आ रही हैं. ‘पद्मावती’ की कहानी महारानी ‘पद्मावती’ पर आधारित है. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिक, रणवीर सिंह के अलावा शाहिद कपूर भी हैं.
‘घूमर’ राजस्थान का पारंपरिक नृत्य
घूमर नृत्य राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्यों में से एक है. यह नृत्य राजस्थान में प्रचलित अत्यंत लोकप्रिय नृत्य है, जिसमें केवल स्त्रियाँ ही भाग लेती हैं. घूमर का अर्थ है घूमकर नाचना. इस नृत्य में महिलाएं अस्सी कली का घाघरा पहन का गोलाकार घूमते हुए यह डांस करती हैं. यह नृत्य स्थानीय जातियों द्वारा शादी विवाह और शुभ अवसरों पर किया जाता हैं. इसमें लहंगा पहने हुए स्त्रियां गोल घेरे में लोकगीत गाती हुई नृत्य करती हैं. जब ये महिलाएं विशिष्ट शैली में नाचती हैं तो उनके लहंगे का घेर एवं हाथों का संचालन अत्यंत आकर्षक होता है.