11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

‘पद्मावत’ रिलीज से पहले लीक हुआ ये वीडियो, रणवीर सिंह का ये अंदाज खड़े कर देगा रोंगटे, देखिए

मनोरंजन

मुंबई: फिल्म पद्मावत को लेकर इन दिनों हंगामा जोरों शोरों पर हैं । हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत पर कई राज्यों में लगाए गए बैन को मुक्त कर दिया है । इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पूरे देश में कहीं भी पद्मावत बैन नहीं होगी । ऐसे में अब राजपूत करणी सेना फिल्म को लेकर औऱ भी विरोध करने के मूड में हैं । फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है । अब लीजिए फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म का एक वीडियो लीक हो गया है । ये वीडियो अलाउद्दीन खिलजी यानि रणवीर सिंह का है ।

And here is yet another latest classic promo of #Padmaavat. This features @RanveerOfficial aka Alauddin Khilji and gives us the glimpse of Ranveer’s power-packed performance that we are going to experience in this magnum opus from 25th January onwards worldwide. pic.twitter.com/GjeCMhlUsD

– Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 19, 2018

फिल्म में रणवीर अलाउद्धीन खिलजी के रोल में हैं । वीडियो में रणवीर का काफी इंटेस और क्रूर लुक दिखाई दे रहा है । वीडियो में रणवीर कहते हैं कि, हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ही ख्वाब देखा था कि एक दिन हमारा परचम सारे जहां मे लहरायेगा। ये वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है ।

सोशल मीडिया पर भी वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है । बता दें कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 25 जनवरी को दस्तक देगी । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल करती है ।

And here is yet another latest classic promo of #Padmaavat.

This features @RanveerOfficial aka Alauddin Khilji and gives us the glimpse of Ranveer’s power-packed performance that we are going to experience in this magnum opus from 25th January onwards worldwide. pic.twitter.com/GjeCMhlUsD

– Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 19, 2018

e24bollywood

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More