नई दिल्ली: पद्म पुरस्कार – 2018 के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं और नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2017 है।
पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/अनुमोदन केवल पद्म पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त किए जायेंगे, जिसे गृह मंत्रालय ने डिजाइन किया है। इसका पता www.padmaawards.gov.in है।
नामांकन/अनुमोदन किसी अन्य तरीके से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 15 सितंबर, 2017 के बाद प्राप्त होने वाले नामांकनों पर भी विचार नहीं किया जायेगा।
अतिरिक्त जानकारी के लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.nic.in पर ‘अवार्ड एंड मेडल्स’ पर क्लिक करें।
इन पुरस्कारों से संबंधित कानून और नियम गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिनका लिंक http://padmaawards.gov.in/SelectionGuidelines.aspx है।