हल्द्वानी: पब्लिक स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से किये जा रहे अभिभावकों के शोषण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पब्लिक स्कूलों द्वारा की जा रही मनमर्जी पर अंकुश लगाये जाने की मांग की गयी। एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद द्वारा कहा गया है कि पब्लिक स्कूलों द्वारा प्रवेश के नाम पर बार बार शुल्क लिया जाता है जो कि न्यायोचित नहीं है। साथ ही स्कूलों द्वारा एक निर्धारित दुकान से ही स्कूल की डे्रेस, कापी किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों पर जोर डाला जाता है। जिसमें मोटा कमीशन बंधा रहता है। इतना ही नहीं स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से हर साल फीस में बढ़ोत्तरी, बसों मेें ओवर लोड कर छात्र छात्राओं को गंतव्य तक छोड़ा जाता है। जिससे आए दिन अभिभावक परेशान रहते है। उन्होंने कहा कि ऐसे पलिब्क स्कूलों के खिलाफ समय रहते कार्यवाही किया जाना आवश्यक हैं।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों मेें चंद्रशेखर जोशी, कार्तिक हर्बाेला, प्रज्ञान शर्मा, विजय जोशी, नरेंश कनवाल, दीपक मेहरा, चंद्रप्रकाश तिवारी, योगेश भट्ट, कपिल चैहान, गौरव लोहनी, गौरव सनवाल, अभिलाश कांडपाल, दीपक तिवारी, रणवीर के हस्ताक्षर है।