देहरादून: ‘‘चारधाम सुरक्षित यात्रा के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। भू-स्खलन से बीच-बीच में बाधित होने वाले मार्गों को खोलने की कार्यवाही लगातार गतिमान है’’ यह बात आज उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल जी महाराज ने कही।
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री व गंगोत्री यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से बिना किसी भय के यात्रा पर आने की बात कही, उन्होने बताया कि सरकार द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होने यह भी बताया कि बदरीनाथ में पाण्डूकेश्वर के पास बाधित मार्ग को बीआरओ ने खोल दिया है। यात्रा मार्ग में भू-स्खलन से होने वाली बाधा को दूर करने के लिए राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। जहां-जहां यात्रा मार्ग बाधित हैं वहां पर उन्हे तेजी के साथ खोला जा रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी व बीआरओ लगातार इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के चारधाम यात्रा पर आने के बाद तीर्थयात्रियों में यहां आने के लिए जबरदस्त उत्साह है। उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की तादात लगातार बढ़ रही है। चारधाम यात्रियों की बढ़ती संख्या और मानसून सीजन को देखते हुए यात्रा मार्ग पर भू-स्खलन क्षेत्र में जेसीबी और डोजर तैनात किये गये हंै ताकि यात्रा मार्ग बाधित न होने पाये।
श्री सतपाल महाराज ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अभी यात्रा अपने प्रारम्भिक चरण में है और अब तक लगभग 6 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं। उन्होने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर यात्रियों से तय मूल्य से अधिक पैसा लेने का यदि किसी ने दःुसाहस किया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। श्री महाराज ने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए डाक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।