देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में पर्वतीय जनपदों से लोगों का पलायन एक गम्भीर समस्या है। पर्वतीय जनपदों से हो रहे पलायन को रोकने में अपना योगदान देने के दृष्टिगत राज्य पुलिस स्थापना समिति की संस्तुतियों के आधार पर उत्तराखण्ड पुलिस ने एक अनूठी पहल आरम्भ की है जिसमें ऐसे मुख्य आरक्षी/आरक्षी(समस्त संवर्ग यथा अभिसूचना सहित) तथा लीडिंग फायरमैन/फायर सर्विस चालक/फायरमैन/प्रधान परिचालक/सहायक परिचालक/कर्मशाला सहायक एवं समस्त लिपिकीय संवर्ग जिनका गृह जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर,चम्पावत,चमोली, उत्तरकाशी एवं रूद्रप्रयाग है, को उनके उक्त गृह जनपदों में नियुक्त/स्थानान्तरण किया जा सकेगा। गृह जनपद में नियुक्त कार्मिकों को उनसे सम्बन्धित तहसील में नियुक्ति प्रदान नहीं की जायेगी।
इस निर्णय से उक्त जनपदों के निवासी कार्मिक अपने गृह जनपद में नियुक्ति पा सकेंगे जो उसके अपने पैतृक गांव से जुड़ाव बनाये रखने एवं पलायन को रोकने में भी सहायक होगा।